वाइब्रेंट गुजरात के पहले दिन 56,000 करोड़ रूपये के एमओयूए पर हस्ताक्षर हुये

signed-mou-of-56000-crores-on-the-first-day-of-vibrant-gujarat
[email protected] । Jan 19 2019 2:57PM

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एमओयू में से अधिकांश बंदरगाह और परिवहन क्षेत्र से संबंधित हैं। एमओयू को निवेश का इरादा (आईआई) भी कहा जाता है।

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने यहां शुक्रवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की निवेश प्रतिबद्धताओं से जुड़े करीब 130 एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

इसे भी पढ़ें- सीएनटी और एसपीटी के उल्लंघन करने वाले ही सबसे ज्यादा चिल्ला रहे हैं: रघुवर दास

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एमओयू में से अधिकांश बंदरगाह और परिवहन क्षेत्र से संबंधित हैं। एमओयू को निवेश का इरादा (आईआई) भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें- गुजरात में 2020 तक तीसरा संयंत्र शुरू करेगी सुजुकी मोटर

अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन स्थित सिंगशान समूह ने एक स्टील संयंत्र स्थापित करने और कार बैट्रियों के निर्माण की सुविधा विकसित करने के लिए 21,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस तीन दिवसीय व्यापारिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़