पवन चामलिंग का जैविक कृषि अधिक प्रचलित करने का आह्वान

sikkim-cm-calls-for-making-organic-agriculture
[email protected] । Oct 16 2018 3:11PM

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सोमवार को जैविक कृषि को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने की अपील की जैसा कि उनके राज्य में किया जा चुका है। चामलिंग ने इतालवी संसद के एक कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन

रोम। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सोमवार को जैविक कृषि को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने की अपील की जैसा कि उनके राज्य में किया जा चुका है। चामलिंग ने इतालवी संसद के एक कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिक्किम को रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल खत्म कर पूरी तरह जैविक कृषि अपनाने में एक दशक से ज्यादा समय लगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां बुलाए जाने को लेकर सबका आभारी हूं। मैं कोई वैज्ञानिक या शोधकर्ता नहीं हूं। मैं बस एक नेता हूं जिसने रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करने वाले राज्य को पूरी तरह जैविक कृषि अपनाने वाले राज्य में बदलने के अभियान का नेतृत्व किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपने पुराने अनुभव और जैविक कृषि संबंधी पहल के साथ अपने जुड़ाव के आधार पर मैं आपसे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनियाभर में पूर्णत: जैविक कृषि संभव है। अगर हम सिक्किम में ऐसा कर सकते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि दुनिया में दूसरी जगहों पर नीति नियंता, किसान और सामुदायिक नेता ऐसा नहीं कर सकते।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़