चांदी में लगातार छठे दिन गिरावट, सोना रहा स्थिर

[email protected] । May 23 2016 5:40PM

चांदी की रंगत लगातार छठे दिन उतरी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 320 रुपये टूटकर 39,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

चांदी की रंगत लगातार छठे दिन उतरी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 320 रुपये टूटकर 39,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कमजोर वैश्विक रुख तथा औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। वहीं दूसरी ओर किसी बड़ी लिवाली गतिविधि के अभाव में सोना स्थिर बना हुआ है। कारोबारियों ने चांदी की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह कमजोर वैश्विक रुख तथा सुस्त मांग को बताया।

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर बिकवाली दबाव में रही। यहां यह 320 रुपये टूटकर 39,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पिछले पांच सत्रों में चांदी में 1,360 रुपये की गिरावट आई थी। चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 435 रुपये के नुकसान से 39,405 रुपये प्रति किलोग्राम रही। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 67,000 रपये प्रति सैंकड़ा तथा बिकवाल 68,000 रुपये प्रति सैंकड़ा के अपने पिछले स्तर पर बना रहा। वहीं दूसरी ओर सोना 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 29,650 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 29,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं सोना गिन्नी 23,100 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर कायम रहा। वैश्विक स्तर सिंगापुर में सोना 0.14 प्रतिशत टूटकर 1,250.10 डालर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 1.03 प्रतिशत के नुकसान से 16.33 डालर प्रति औंस रह गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़