कमजोर मांग से चांदी फिसली, सोने का भाव स्थिर

Silver slips on weak demand, gold prices steady
[email protected] । Jun 18 2018 3:20PM

उपभोक्ता उद्योगों की ओर से उठाव घटने से चांदी 160 रुपये गिरकर 41,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। वहीं , छिटपुट सौदों के बीच सोने का भाव स्थिर रहा।

नयी दिल्ली। उपभोक्ता उद्योगों की ओर से उठाव घटने से चांदी 160 रुपये गिरकर 41,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। वहीं , छिटपुट सौदों के बीच सोने का भाव स्थिर रहा। कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर बेहतर रुख के बावजूद छिटपुट सौदों के बीच सोना 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। ।वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 1,279.40 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापार मोर्च पर टकराव की आशंकाओं के बीच सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बना रहा। 

राष्ट्रीय राजधानी में, चांदी हाजिर 160 रुपये रुपये गिरकर 41,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 65 रुपये गिरकर 40,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76,000 और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बने रहे। वहीं दूसरी ओर, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,800 रुपये और 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम के अपने पिछले स्तर पर ही कायम रहा। शनिवार को चांदी 390 रुपये लुढ़क गयी थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़