Singapore Airlines को भारत सरकार से FDI की मिली मंजूरी, Vistara-Air India का होगा विलय

air india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 30 2024 2:55PM

वहीं अब इस मर्जर को भारत सरकार की मंदूरी मिलने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस सौदे से दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक का गठन होने की उम्मीद है। इस प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी।

एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का मर्जर जो लंबे समय से टला हुआ है, उसे लेकर बड़ी खबर आ रही है। एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के मर्जर के लिए सिंगापुर एयरलाइंस को एफडीआई के लिए भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। ये जानकारी सिंगापुर की प्रमुख एयरलाइन कंपनी सिंगापुर एयरलाइन ने दी है।

सिंगापुर एयरलाइंस को ये मंजूरी मिलने के बाद एयरइंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का मर्जर यानी विलय इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि एयर इंडिया भारतीय दिग्गज समूह टाटा ग्रुप की कंपनी है। वहीं विस्तारा एयरलाइंस टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है, जिसमें टाटा की 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वहीं अब इस मर्जर को भारत सरकार की मंदूरी मिलने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस सौदे से दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक का गठन होने की उम्मीद है। इस प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। 

सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने शुक्रवार को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया, एयर इंडिया के साथ विस्तारा के प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए भारत सरकार से उसे मंजूरी मिल गई है। विमानन कंपनी ने बताया कि विलय का पूरा होना, संबंधित पक्षों द्वारा लागू भारतीय कानूनों के अनुपालन के अधीन है। इसके अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ प्रस्तावित विलय के 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।’’ इस विलय से सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक का गठन होगा। इसको जून में राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलटी) ने मंजूरी दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़