सीतारमण ने किया मल्लीकेट में इनक्यूबेशन केंद्र का उद्घाटन

Sitharaman inaugurated the incubation center in the Mallcat

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां मल्लिकेट में एक आधुनिक इनक्यूबेशन केंद्र ‘सेंटर फोर इंटरप्रेनरशिप ऑपर्च्यूनिटीज एंड लर्निंग’ का उद्घाटन किया।

मंगलुरू। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां मल्लिकेट में एक आधुनिक इनक्यूबेशन केंद्र ‘सेंटर फोर इंटरप्रेनरशिप ऑपर्च्यूनिटीज एंड लर्निंग’ का उद्घाटन किया। यह केंद्र देश में स्टार्टअप इंडिया मुहिम को बढ़ावा देगा। यह केंद्र ‘स्टार्टअप कोस्ट’ परियोजना का हिस्सा है। यह परियोजना कर्नाटक के पश्चिमी तट में नवाचार केंद्र, इनक्यूबेशन केंद्र आदि बनाने पर केंद्रित है।

सीतारमण ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के पद पर रहते हुए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत इस परियोजना की शुरूआत की थी। इस केंद्र से स्टार्टअप के लिए संपूर्ण पारिस्थितिकी तैयार होगी तथा रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। इसमें 70 उद्यमियों की क्षमता होगी जिनमें से 30 पहले ही बुक किये जा चुके हैं। सीतारमण ने इस मौके पर कहा, ‘‘ठीक एक साल पहले मैंने क्षेत्र में स्टार्टअप कोस्ट की शुरूआत की थी और एक साल से भी कम समय में ही हम कुछ शानदार काम किये हैं।

केंद्र की शुरूआत की जा चुकी है, स्कूलों में टिंकरिंग लैब और कॉलेजों में उत्कृष्टता केंद्र शुरू किये जाएंगे।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में स्टार्टअप में खासी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मंगलुरू और दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र में इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य क्षेत्र के 20 से अधिक कॉलेज हैं। यह प्रतिभा के लिए उर्वर जमीन है और हमें उन्हें पोषित करने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़