सीतारमण कारोबारी प्रतिनिधिमंडल लेकर रूस जाएंगी
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण रूस में 10 जुलाई से शुरू होने जा रहे ‘इन्नोप्रॉम-2016’ व्यापार मेले में 110 भारतीय कंपनियों के एक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण रूस में 10 जुलाई से शुरू होने जा रहे ‘इन्नोप्रॉम-2016’ व्यापार मेले में 110 भारतीय कंपनियों के एक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगी। यह कंपनियां वहां अपना इंजीनियरिंग कौशल प्रदर्शित करेंगी। एकाटेरिनबर्ग में आयोजित चार दिन के ‘इन्नोप्रॉम-2016’ में भारत सहयोगी देश है। यह रूस का सबसे बड़ा वार्षिक अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक व्यापार मेला है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस प्रदर्शनी की थीम ‘इंडस्ट्रियल नेट’ है। इसका मकसद उद्योग जगत की क्षमता को बेहतर बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण अवयवों को एक ही छत के नीचे लाना है। इस प्रदर्शनी में वृहद, मध्यम और लघु भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य भी अपनी औद्योगिक क्षमता का यहां प्रदर्शन करेंगे।
अन्य न्यूज़