कौशल मंत्रालय, मारुति सुजुकी में युवाओं के प्रशिक्षण के लिए करार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 19 2017 12:23PM
कौशल विकास मंत्रालय और मारुति सुजुकी ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक करार पर दस्तखत किए। इससे युवाओं की रोजगार पाने की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा।
नयी दिल्ली। कौशल विकास मंत्रालय और मारुति सुजुकी ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक करार पर दस्तखत किए। इससे युवाओं की रोजगार पाने की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत आने वाले प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के साथ मारुति ने यह करार किया है। इसके तहत मारुति यह सुनिश्चित करेगी कि कम से कम 80 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को मारुति सुजुकी या उसके कारोबारी भागीदारों के पास रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मारुति यह भी सुनिश्चित करेगी कि पात्र प्रशिक्षु अपने अनुकूल क्षेत्रों में प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। साथ ही कंपनी छात्रों को उद्यमी बनाने में भी सहयोग करेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़