स्कोडा ने 15.49 लाख रुपये में ऑक्टेविया का कॉरपोरेट संस्करण उतारा

skoda-rolled-out-the-corporate-version-of-the-octavia-for-rs-15-49-lakhs
[email protected] । Mar 18 2019 2:41PM

स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार 8.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार 219 किमी प्रति घंटे है।

नयी दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया का ' कॉरपोरेट संस्करण ' पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि 1.4 टीएसआई (एमटी) पेट्रोल इंजन ऑक्टेविया कॉरपोरेट संस्करण की कीमत 15.49 लाख रुपये जबकि 2.0 टीडीआई (एमटी) डीजल इंजन की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें: ब्रोकर बनने योग्य नहीं हैं मोतीलाल ओसवाल, इंडिया इंफोलाइन: सेबी

स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार 8.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार 219 किमी प्रति घंटे है।

इसे भी पढ़ें: PACL निवेशक 30 अप्रैल तक रिफंड के लिए कर सकते हैं आवेदन: SEBI

वहीं , दूसरी ओर 2.0 टीडीआई डीजल इंजन 143 पीएस का पावर जेनरेट करती है और यह कार छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। डीजल संस्करण 8.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 218 किमी प्रति घंटे है। कंपनी ने दावा किया है कि डीजल संस्करण 21 किमी प्रति घंटे का माइलेज देगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़