भारत में स्मार्टफोन बिक्री पहली तिमाही में 11% बढ़ी

Smartphone sales in India grow 11% in Q1
[email protected] । May 14 2018 7:23PM

भारत में स्मार्टफोन की बिक्री (उठाव) इस साल के पहले तीन महीने में 11% बढ़कर तीन करोड़ इकाई पर पहुंच गई जो कि पहली तिमाही के लिए रिकार्ड है।

नयी दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन की बिक्री (उठाव) इस साल के पहले तीन महीने में 11% बढ़कर तीन करोड़ इकाई पर पहुंच गई जो कि पहली तिमाही के लिए रिकार्ड है। अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार 2017 की पहली तिमाही में लगभग 2.7 करोड़ स्मार्टफोन भेजे गए थे। आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार शियोमी ने लगातार दूसरी तिमाही स्मार्टफोन बाजार में 30.3% भागीदारी के साथ अव्वल स्थिति बनाए रखी। इस दौरान सैमसंग की 25.1%, ओपो की 7.4%, वीवो की 6.7% ट्रांसियान की 4.6% हिस्सेदारी रही। हालांकि, पूर्व तिमाही की तुलना में स्मार्टफोन बाजार लगभग स्थिर रहा। इसके अनुसार शियोमी ने ‘आफलाइन’ माध्यम के विस्तार तथा अपने रेडमी 5 ए व रेडमी नोट 5 जैसे माडल की बदौलत अग्रणी स्थिति बनाए रखी। 

वहीं हॉनर, आईवूमी तथा टेनोर ने आनलाइन बिक्री के जरिए अपनी बाजार भागीदारी का विस्तार किया। फर्म का कहना है कि आलोच्य तिमाही में कुल स्मार्टफोन बिक्री में आनलाइन माध्यमों के जरिए बिक्री का हिस्सा 34.2 % रहा। ।इसके अनुसार 40,000 रुपये व इससे अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार खंड में इस दौरान 68% की वृद्धि देखने को मिली। इसमें कहा गया है कि 27,000-40,000 रुपये कीमत वाले खंड में वनप्लस की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़