स्मृति ईरानी ने विश्व के सबसे बड़े कुशन का अनावरण किया

[email protected] । Jun 20 2017 1:08PM

हीमटेक्सिल इंडिया फेयर के उद्घाटन के अवसर पर स्मृति ने कहा कि इस साल भारत में घरेलू कपड़ा कारोबार ने देश के समग्र वैश्विक नौवहन में 12 प्रतिशत का योगदान दिया है।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यहां आयोजित एक प्रदर्शनी में विश्व के सबसे बड़े कुशन का अनावरण किया। यहां आयोजित हीमटेक्सिल इंडिया फेयर के उद्घाटन के अवसर पर स्मृति ने कहा कि इस साल भारत में घरेलू कपड़ा कारोबार ने देश के समग्र वैश्विक नौवहन में 12 प्रतिशत का योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि मेसी फैंकफर्ट इंडिया द्वारा आयोजित इस पहल में इस साल प्रदर्शकों की संख्या में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह इजाफा भारतीय कारोबारों के नए उद्यमों के साथ आ सकने की क्षमता और देश के उपभोक्ताओं एवं खरीददारों की पसंद को दर्शाता है। भारत 30 जून को गांधीनगर में अब तक का सबसे बड़ा वस्त्र मेला आयोजित करने के लिए तैयार है। हीमटेक्सिल इंडिया और एंबीएंटे इंडिया 2017 फेयर में भारत, बांग्लादेश, चीन, कोरिया, थाईलैंड और नेपाल की कुल 180 कंपनियां भागीदारी कर रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़