Snapdeal का आ सकता है IPO, जानिए कब ड्राफ्ट दाखिल करेगी कपंनी

Snapdeal

स्नैपडील अगले साल की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है।सूत्रों ने कहा कि आईपीओ के तहत कंपनी के संस्थापक शेयर नहीं बेचेंगे। प्रमुख शेयरधारक भी अपने शेयर कायम रखेंगे। इस बारे में संपर्क करने पर स्नैपडील ने टिप्पणी से इनकार किया।

नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी स्नैपडील अगले साल की पहली छमाही में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले कुछ सप्ताह में आईपीओ के लिए दस्तावेज (डीआरएचपी) दाखिल करने पर विचार कर रही है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,870 करोड़ रुपये) का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Cryptocurrency में भुगतान स्वीकार करेगी यह कंपनी, जानिए इसके बारे में

इस आधार पर स्नैपडील का मूल्यांकन करीब 1.5-1.7 अरब डॉलर बैठेगा। सूत्रों ने बताया कि स्नैपडील की दिसंबर-जनवरी के दौरान आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराने की योजना है। आवश्यक मंजूरियों के बाद कंपनी 2022 की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है। सूत्रों ने कहा कि आईपीओ के तहत कंपनी के संस्थापक शेयर नहीं बेचेंगे। प्रमुख शेयरधारक भी अपने शेयर कायम रखेंगे। इस बारे में संपर्क करने पर स्नैपडील ने टिप्पणी से इनकार किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़