केरल में राहत कार्यों पर अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च हुये: मंत्री

so-far-rs-1236-crore-has-been-spent-on-relief-operations-in-kerala
[email protected] । Sep 15 2018 11:47AM

केरल के उद्योग मंत्री ई पी जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने आयी विनाशकारी बाढ़ से निपटने संबंधी राहत कार्यों पर केरल सरकार अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।

तिरुवनंतपुरम। केरल के उद्योग मंत्री ई पी जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने आयी विनाशकारी बाढ़ से निपटने संबंधी राहत कार्यों पर केरल सरकार अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अभी तक 5.70 लाख परिवारों को 10,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।’

’उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में 42,000 और परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि बाढ़ में जान गंवाने वाले 193 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिये गये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ के कारण 40,000 करोड़ रुपये का शुरूआती नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर राहत पैकेज की मांग करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़