भारी बारिश से बेहतर हुई खरीफ बुवाई की तस्‍वीर: कृषि मंत्री

sowing-of-kharif-sowing-better-than-heavy-rain-minister-of-agriculture-says
[email protected] । Sep 13 2018 11:46AM

उत्‍तर प्रदेश के अनेक इलाकों में इस मौसम में हुई भारी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा बढ़ा है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां बताया कि प्रदेश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में इस साल भारी बारिश हुई है।

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के अनेक इलाकों में इस मौसम में हुई भारी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा बढ़ा है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां बताया कि प्रदेश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में इस साल भारी बारिश हुई है। इसके कारण खरीफ की बुवाई खासी उत्‍साहजनक रही है।

इस बार बुवाई क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले करीब 2.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्‍होंने बताया कि हालांकि धान की बुवाई का रकबा पिछले साल जितना, यानी 59.78 लाख हेक्‍टेयर ही है मगर मक्‍का,ज्‍वार, बाजार तथा ऐसे ही अन्‍य मोटे अनाज की बुवाई का रकबा 2.85 प्रतिशत बढ़ा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि उरद, मूंग तथा अरहर दालों की बुवाई में 12.40 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी जरूर हुई है लेकिन भारी बारिश के बीच उनके टिक पाने की सम्‍भावनाएं कमजोर हो गयी हैं। यह चिंता की बात है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़