स्पार्क और सन फार्मा ने दवा के लिए किया समझौता
[email protected] । Jul 18 2016 2:52PM
सन फार्मा एडवांस्ट रिसर्च कंपनी (स्पार्क) और सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार में मिर्गी की दवा एलेप्सिया टैबलेट के कारोबार के लाइंसेंस के लिए समझौता किया है।
सन फार्मा एडवांस्ट रिसर्च कंपनी (स्पार्क) और सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार में मिर्गी की दवा एलेप्सिया टैबलेट के कारोबार के लाइंसेंस के लिए समझौता किया है। सन फार्मा स्पार्क की मूल कंपनी है और उसे मूल कंपनी से इसके लिए अग्रिम एक करोड़ डालर मिलेंगे।
स्पार्क ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि सन फार्मा अमेरिका में अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिए दवा एलेप्सिया एक्सआरटीएम का लाइसेंस ले रही है। ‘स्पार्क को इसके बदले सन फार्मा से एक करोड़ डालर मिलेंगे।’ एलिप्सिया एक्आरटीएम को मार्च 2015 में यूएसएफडीए से मंजूरी मिली थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़