स्पाइस जेट ने किया विस्तार, उड़ान योजना के तहत शुरू होंगी 14 नयी उड़ानें

spicejet-expands-plans-to-launch-14-new-flights
[email protected] । Apr 1 2019 10:52AM

उल्लेखनीय है कि सरकार ने उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए शुरू की है। इसके तहत एक निश्चित दूरी के लिए विमान किरायों की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है।

नयी दिल्ली। सस्ती विमान सेवाएं देने वाली निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने रविवार को सरकार की ‘उड़ान’योजना के तहत 14 नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत कंपनी झारसुगुड़ा, किशनगढ़ और लखीमपुर जैसे कम हवाई सेवा वाले क्षेत्रों में अपनी सेवाएं शुरू करेगी। इसके अलावा कंपनी ने घरेलू बाजार में मेट्रो शहरों और गैर-मेट्रो शहरों के बीच 14 नयी सीधी उड़ानें भी शुरू करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज की अप्रैल में 13 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें स्थगित कीं गई

उल्लेखनीय है कि सरकार ने उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए शुरू की है। इसके तहत एक निश्चित दूरी के लिए विमान किरायों की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है। इसका मकसद देश के कम सेवा वाले या गैर सेवा वाले हवाईअड्डों पर हवाई यात्रा सेवाओं को शुरू करना है।

इसे भी पढ़ें: अदीस अबाबा में हुआ था प्लेन क्रैस, भारत ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर लगाया प्रतिबंध

स्पाइस जेट ने एक बयान में कहा, ‘‘उड़ान योजना के तहत उसने किशनगढ़-अहमदाबाद-किशनगढ़, लखीमपुर-गुवाहाटी-लखीमपुर, जयपुर-अमृतसर-जयपुर, दिल्ली-झारसुगुड़ा-दिल्ली, हैदराबाद-झारसुगुड़ा-हैदराबाद, कोलकाता-झारसुगुड़ा-कोलकाता और भोपाल-उदयपुर-भोपाल मार्ग पर 31 मार्च से सेवाएं शुरू की हैं।’’ इसके अलावा कंपनी ने मुंबई-भोपाल-मुंबई, मुंबई-गोरखपुर-मुंबई, चेन्नई-पटना-चेन्नई, दिल्ली-भोपाल-दिल्ली (दो नयी उड़ान), जयपुर-धर्मशाला-जयपुर और सूरत-भोपाल-सूरत के बीच नयी सीधी उड़ानें शुरू की हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़