स्पाइसजेट को पांच विमान पट्टे पर लेने की अनुमति मिली
पट्टे पर लिए जाने वाले दो विमानों को एयरलाइन पहले से ही विभिन्न मार्गों पर तैनात कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, पट्टे पर लिए जाने वाले बाकी तीन विमानों को भी अगले कुछ हफ्तों में स्पाइसजेट के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को छह महीने के लिए पांच बोइंग 737 मैक्स विमानों को ‘वेट लीज’ (विमान के साथ चालक दल भी शामिल) पर लेने की अनुमति दे दी है। सूत्रों ने बताया कि विमानन नियामक ने स्पाइसजेट को यह मंजूरी अक्टूबर की शुरुआत में ही दे दी थी। पट्टे पर लिए जाने वाले दो विमानों को एयरलाइन पहले से ही विभिन्न मार्गों पर तैनात कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, पट्टे पर लिए जाने वाले बाकी तीन विमानों को भी अगले कुछ हफ्तों में स्पाइसजेट के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा।
एयरलाइन के बेड़े में पहले से ही कुछ बोइंग 737 मैक्स विमान मौजूद हैं। स्पाइसजेट की तरफ से इस संबंध में फौरन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्पाइसजेट के अलावा इंडिगो ने भी 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद में डीजीसीए से विमानों को वेट लीज पर लेने की मंजूरी मांगी थी। वेट लीज के तहत विमानों के साथ चालक दल एवं इंजीनियर भी सीमित समय के लिए पट्टे पर लिए जाते हैं। इंडिगो को भी डीजीसीए ने चौड़े आकार वाले बोइंग 777 विमानों को वेट लीज पर छह महीने के लिए लेने की मंजूरी दे दी है।
अन्य न्यूज़