डॉलर के गंभीर संकट के बीच श्रीलंका ने 50 दिनों के लिए बंद की तेल रिफाइनरी

Sri LankaSri Lanka

गंभीर डॉलर संकट के बीच श्रीलंका ने एकमात्र तेल रिफाइनरी बंद की।ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि, सापूगस्कंद रिफाइनरी आज से 50 दिन के लिए बंद रहेगी। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि रिफाइनरी के बंद होने से द्वीपीय देश में ईंधन की कमी नहीं होगी।

कोलंबो। श्रीलंका ने देश में चल रहे गंभीर विदेशी मुद्रा संकट के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होने के बाद सोमवार को अपनी एकमात्र तेल रिफाइनरी को 50 दिन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सापूगस्कंद रिफाइनरी आज से 50 दिन के लिए बंद रहेगी।’’ हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि रिफाइनरी के बंद होने से द्वीपीय देश में ईंधन की कमी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए राज्यों को जारी की जाएगी बड़ी राशि, दी जाएगी एडवांस किस्त

गम्मनपिला ने कहा कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में चल रहे विदेशी मुद्रा संकट के मद्देनजर रिफाइनरी को बंद करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम डॉलर के संकट से उबर जाएंगे, तो कच्चे तेल का आयात फिर से शुरू हो जाएगा और रिफाइनरी परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार ईंधन की मांग को पूरा करने के लिए कच्चे तेल के बजाय परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का आयात जारी रखेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़