भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती

state-bank-of-india-cut-interest-rates-by-0-25-percent
[email protected] । Oct 9 2019 4:42PM

बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है। यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी। इस कटौती के बाद एक साल के ऋण का एलसीएलआर कम होकर 8.05 प्रतिशत पर आ गयी है।

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.10 प्रतिशत कम करने की बुधवार को घोषणा की। साथ ही बैंक ने एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर को भी 0.25 प्रतिशत घटा दिया है। बैंक ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि संशोधित एमसीएलआर 10 अक्टूबर से तथा संशोधित जमा ब्याज दर एक नवंबर से प्रभावी होगी।

इसे भी पढ़ें: RBI कर सकता है रेपो रेट में कटौती, शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत

बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है। यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी। इस कटौती के बाद एक साल के ऋण का एलसीएलआर कम होकर 8.05 प्रतिशत पर आ गयी है। बैंक ने कहा, ‘‘त्योहारी मौसम को देखते हुए सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को फायदा देने के लिये हमने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत घटा दिया है।’’

इसे भी पढ़ें: बैंक, वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 504 अंक लुढ़का

बैंक ने कहा कि प्रणाली में पर्याप्त नकदी को देखते हुए उसने एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से घटाकर 3.25 प्रतिशत कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़