भारतीय स्टेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दर 0.1 प्रतिशत बढ़ाई
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की मियादी जमा (एफडी) पर ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है।
नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की मियादी जमा (एफडी) पर ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी इस तरह का कदम उठा सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर अधिसूचना के अनुसार ब्याज दरों में वृद्धि 30 जुलाई से लागू हो गई है।
एक साल से लेकर दो साल से कम की मियादी जमा पर अब 6.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पिछली दर से 0.05 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह लंबी परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। तीन साल लेकर पांच साल की कम की मियादी जमा पर अब 6.70 के बजाय 6.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
वहीं पांच से दस साल की जमा पर नई ब्याज दर 6.85 प्रतिशत होगी, जो अभी तक 6.75 प्रतिशत थी। हालांकि, बैंक ने एक साल से कम की परिपक्वता अवधि की मियादी जमा पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। इससे पहले एसबीआई ने 28 मई को ब्याज दरों में संशोधन किया था।
अन्य न्यूज़