कारोबार सुगमता रैकिंग में राज्यों की शिकायतों को देख रहा डीआईपीपी

states-raises-questions-dipp-looking-at-issues
[email protected] । Aug 7 2018 12:24PM

कारोबार सुगमता की रैकिंग में गुजरात और तेलंगाना जैसे राज्यों की शिकायतों के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का कहना है कि औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) इन मुद्दों को देख रहा है।

नयी दिल्ली। कारोबार सुगमता की रैकिंग में गुजरात और तेलंगाना जैसे राज्यों की शिकायतों के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का कहना है कि औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) इन मुद्दों को देख रहा है। मंत्रालय ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्यों की कारोबार सुगमता रैकिंगको लेकर कुछ राज्यों ने चिंताएं व्यक्त की हैं।

वह इन मुद्दों को देख रहा है। गौरतलब है कि हाल में जारी इस रैकिंग सूची में आंध्र प्रदेश सबसे ऊपर रहा था। वहीं गुजरात और तेलंगाना ने इसे लेकर आपत्ति जतायी थी।

देश में कारोबार करने में सुगमता के लिहाज से आंध्रप्रदेश सबसे शीर्ष पर रहा है। औद्योगिक नीति एवं सवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) और विश्व बैंक द्वारा कारोबार सुगमता को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच की गई रैंकिंग में आंध्र प्रदेश अव्वल रहा है।

डीआईपीपी के इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक तेलंगाना और हरियाणा इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

कारोबार सुगमता रैंकिंग में शीर्ष दस में झारखंड चौथे स्थान पर, गुजरात पांचवें पर, छत्तीसगढ़ छठे, मध्य प्रदेश सातवें, कर्नाटक आठवें, राजस्थान नौवें पर और पश्चिम बंगाल दसवें स्थान पर रहा। दिल्‍ली की बात करें तो राष्‍ट्रीय राजधानी को 23वां स्‍थान मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़