Stock Market Update: तेेजी पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
ANI

दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 187.3 अंक नीचे 60,858.4 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 57.5 अंक नीचे 18,107.9 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में कमजोरी को देखते हुए मंदी के बारे में चिंता बढ़ गई। इसका असर कारोबार में भी नजर आया। दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 187.3 अंक नीचे 60,858.4 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 57.5 अंक नीचे 18,107.9 पर बंद हुआ। मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल और एफएमसीजी पूरे सत्र के दौरान दबाव में रहे और अधिकांश क्षेत्रों में गिरावट रही। IT और Oil & Gas अपेक्षाकृत स्थिर थे और मामूली लाभ दर्ज किया। आज कारोबार में मेटल और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्‍यादा कमजोरी दिखी है। ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बिकवाली दिखी है।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर COALINDIA के शेयर 3.34 फीसदी के उछाल के साथ, UPL में 2.16 फीसदी, ONGC में 1.44 फीसदी, BPCL में 0.92 फीसदी की TATASTEEL में 0.86 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIENT में 3.86 फीसदी, ASIANPAINT में 3.12 फीसदी, TATAMOTORS में 1.87 फीसदी, INDUSINDBK में 1.80 फीसदी और ADANIPORTS में 1.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू किया

भारतीय रुपया हुआ कमजोर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.24 के पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे कम होकर 81.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़