Stock Market Update: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांकों में तेजी के साथ बंद, रुपया हुआ मजबूत
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांकों में तेजी जारी रही। फिलहाल सेंसेक्स में 361.43 अंकों यानी 0.60 फिसदी बढ़कर 60927.43 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 117.70 अंकों यानी 0.65 फिसदी की उछाल के साथ 18132.30 के लेवल पर बंद हुआ है।
आज भारतीय बाजार की शुरूआत फ्लैट हुई । चीन द्वारा अपने कोविड प्रतिबंधों को वापस लेने के का सकारात्मक असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दिया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांकों में तेजी जारी रही। फिलहाल सेंसेक्स में 361.43 अंकों यानी 0.60 फिसदी बढ़कर 60927.43 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 117.70 अंकों यानी 0.65 फिसदी की उछाल के साथ 18132.30 के लेवल पर बंद हुआ है। रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और ऑटो व फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी तो ऊएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही. हालांकि फार्मा इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ। पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल्टी, ऑटो और एनर्जी के साथ मंगलवार को अन्य प्रमुख लाभ के साथ अधिकांश क्षेत्र हरे रंग में समाप्त हुए।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HINDALCO के शेयर 6.11 फीसदी के उछाल के साथ, TATASTEEL में 6.00 फीसदी, JSWSTEEL में 4.30 फीसदी, TATAMOTORS में 2.68 फीसदी, ONGC में 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर HINDUNILVR में 0.93 फीसदी, APOLLOHOSP में 0.77 फीसदी, NESTLEIND में 0.59 फीसदी, M&M में 0.57 फीसदी और ITC में 0.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें: Startup कंपनियां नए साल में अच्छा-खासा विदेशी निवेश हासिल करेंगी : डीपीआईआईटी सचिव
भारतीय रुपया में उछाल
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.19 पैसे की मजबूती के साथ 82.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़