Stock Market Updates: बजट भाषण से पहले बाजार में उछाल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अहम बजट भाषण से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार उछाल के साथ खुले। Sensex पर 411.91 अंक यानी 0.69 फीसदी के उछाल के साथ 59,961.81 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह Nifty पर 116.25 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 17,778.40 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच यूनियन बजट 2023 के पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी है। आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अहम बजट भाषण से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार उछाल के साथ खुले। Sensex पर 411.91 अंक यानी 0.69 फीसदी के उछाल के साथ 59,961.81 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह Nifty पर 116.25 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 17,778.40 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर BRITANNIA, ICICIBANK, HINDALCO, DIVISLAB, TATACONSUM का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।

वहीं ADANIENT, ADANIPORTS, SUNPHARMA,  BPCL, M&M जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। आज के कारोबार में हर सेक्‍टर में खरीदारी है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं। वहीं रियल्‍टी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ है। मेटल इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी और ऑटा इंडेक्‍स में आधा फीसदी बढ़त है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

TTK Prestige

तीसरी तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 58 करोड़ रुपये रहा है जबकि, पिछले साल दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 91 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान आय 695 करोड़ रूपये रही है।

Coal India

कंपनी मे Q3 तिमाही में 7,719 करोड़ रूपए का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की सामान तिमाही के मुकाबले में 69 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। 

Vodafone Idea

बोर्ड ने ATC Telecom Infrastructure के लिए 16,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरू दी है। ये कंपनी ATC की सबसे बड़ी ग्राहक है। 

Lupin

कंपनी को USFDA से PERFAR के तहत Dolutegravir, Emtricitabine और Tenofovir Alafenamide टैबलेट की मंजूरी मिल गई है। कंपनी इस प्रोडक्ट को नागपुर में उत्पादन करेगी।

इसे भी पढ़ें: भारत के पास मौजूदा दशक में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने का अनूठा अवसर है: Economic Survey

Sun Pharma 

कंपनी के नतीजे दिसंबर तिमाही के दौरान 2,166 करोड़ का मुनाफा रहा है। सालाना आधार पर इसमें 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़