Stock Market Updates: बाजार खुला, अड़ानी ग्रुप के शेयर फिर घाटे में, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट है। Sensex पर 65.3 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 60,598.49 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। Nifty पर 45.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,826.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट है। Sensex पर 65.3 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 60,598.49 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। Nifty पर 45.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,826.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर BAJFINANCE, LT, SBILIFE, POWERGRID, BAJAJFINSV का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं ADANIENT, ADANIPORTS, HEROMOTOCO, TATAMOTORS, APOLLOHOSP जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली तेजी थी जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Adani Wilmar

Adani Wilmar का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये रहा है। आमदनी बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 211.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कुल आय बढ़कर 15,515.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,398.08 करोड़ रुपये थी। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में कंपनी का मुनाफा घटकर 488.51 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 569.45 करोड़ रुपये रहा था।

Adani Power

Adani Power का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 96 फीसदी घटकर 8.77 करोड़ रुपये रहा है। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 218.49 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। इस दौरान कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की बिक्री 11.8 अरब यूनिट रही।

RIL

अरबपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और यूके सुपरमेजर बीपी, जल्द ही केजी-डी6 ब्लॉक में अपनी एमजे डीप-वाटर परियोजना से उत्पादन शुरू करेग। ये पूर्वी तट संपत्ति से गैस उत्पादन को काफी बढ़ावा देगा। इंडिया एनर्जी वीक में बीपी ग्रुप के रीजनल प्रेसिडेंट और हेड ऑफ कंट्री, इंडिया, शशि मुकुंदन ने कहा कि एमजे फील्ड इस तिमाही में स्ट्रीम पर आ जाएगा।

NHPC

NHPC का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 12.59 फीसदी घटकर 776 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 887.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,691.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,373.72 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 1,259.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,303.06 करोड़ रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें: मौजूदा चक्र की यह आखिरी ब्याज दर वृद्धि हो सकती है : Industry

Larsen & Toubro

कंपनी को भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स के लिए मॉड्यूलर ब्रिज के 41 सेट की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से 2,585 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। एक मॉड्यूलर पुल किसी भी क्षेत्र में जल्दी से लगाया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़