Stock Market Updates: रिकवरी मोड पर बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 98.89 अंक की बढ़त के साथ 59,429.79 अंक पर, निफ्टी 46.35 अंक के लाभ से 17,650.70 अंक पर कारोबार हो रहा था। निफ्टी पर ADANIENT, ADANIPORTS, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, NTPC का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी आ गई है। बाजार की शुरूआत बड़ी बिकवाली के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में आ गए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 98.89 अंक की बढ़त के साथ 59,429.79 अंक पर, निफ्टी 46.35 अंक के लाभ से 17,650.70 अंक पर कारोबार हो रहा था। निफ्टी पर ADANIENT, ADANIPORTS, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, NTPC का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।

वहीं POWERGRID, HINDUNILVR, SBILIFE, BAJAJ-AUTO, HINDALCO जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। बाजार को बैंकिंग और मेटल शेयरों से बूस्‍ट मिला है. हालांकि आज अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली जारी है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल सेक्‍टर के हैवीवेट शेयरों ने भी बाजार को कमजोर किया है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

NTPC

बिजली उत्पादन कंपनी NTPC का मुनाफा सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 4,476 करोड़ रुपये रहा है। लो ऑपरेटिंग मार्जिन से मुनाफा प्रभावित हुआ। साल-दर-साल की तुलना में रेवेन्‍यू 37% YoY बढ़कर 41,411 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग स्तर पर, EBITDA 36% उछलकर 13,239 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन तिमाही के लिए मार्जिन 15 बीपीएस घटकर 31.97% हो गया।

Tata Motors

कंपनी लागत में बढ़ोतरी के हिस्से को ग्राहकों पर पास ऑन करते हुए बुधवार से अपने इंटरनल कंबस्‍चन इंजन पावर्ड पैसेंजर व्‍हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। कंपनी के इस कदम के कारण सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ 30 जनवरी को खुला रहेगा। अडानी समूह की प्रमुख कंपनी का 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ का आज दूसरा दिन है। इश्यू अब तक 1% सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू प्राइस बैंड 3,112 रुपये से 3,276 रुपये प्रति शेयर है।

Tech Mahindra, L&T

आज यानी 30 जनवरी 2023 को Tech Mahindra और Larsen & Toubro के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे। इनके अलावा Bharat Petroleum Corporation, Bajaj Finserv, Bajaj Holdings & Investment, CSB Bank, Exide Industries, GAIL (India), Inox Leisure, Laurus Labs, Mazagon Dock Shipbuilders, Punjab National Bank, REC, SRF, Trident और Welspun India के भी नतीजे आने हैं।

इसे भी पढ़ें: CEO ने कहा कि GoFirst को क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 210 करोड़ रुपये मिलेंगे

Bajaj Finance

Bajaj Finance का मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 2973 करोड़ रुपये रहा है। प्रोविजंस में 20% YoY कमी आई है और यह 841 करोड़ रहा है। crore for the quarter. नेट इंटरेस्‍ट इनकम Q3FY23 में 24% YoY बढ़कर 7435 करोड़ रहा है। AUM करीब 27% YoY बढ़कर 2.3 लाख करोड़ हो गया है। न्‍यू लोन बुक सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 7.84 मिलियन पर पहुंच गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़