Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरूआत कमजोर रही। BSE Sensex पर 70.91 अंक यानी 0.012 फीसदी की गिरावट के साथ 60,856.52 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 22.75 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 18109.55 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

दुनिया भर के बाजार में आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों और Singapore Exchange में हल्की गिरावट देखने को मिली है। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरूआत कमजोर रही। BSE Sensex पर 70.91 अंक यानी 0.012 फीसदी की गिरावट के साथ 60,856.52 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 22.75 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 18109.55 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

निफ्टी पर TITAN, POWERGRID, MARUTI, NTPC, M&M का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं ONGC, BPCL,  BAJAJFINSV, INFY, TCS जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Rail Vikas Nigam

कंपनी को मालदीव में UTF बंदरगाह परियोजना के कार्यान्वयन के लिए परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्ति लेटर प्राप्त हुआ है. यह सरकार का एक रणनीतिक प्रोजेक्‍ट है और इसकी लागत 1,544.60 करोड़ रुपये बताई गई है. कंपनी के शेयर 3.15 अंकों यानी 4.96 फिसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है।

Suryoday Small Finance Bank

भारतीय रिजर्व बैंक ने सूर्योदय स्‍माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में बस्कर बाबू रामचंद्रन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह 23 जनवरी, 2023 से अगले 3 साल के लिए एमडी और सीईओ रहेंगे. कंपनी के शेयर 1.80 अंकों यानी 1.69 फिसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है।

SP Apparels

शीर्ष निवेशक आशीष रमेश कचोलिया ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए कंपनी में 1.64 लाख शेयर या 0.65 फीसदी शेयर बेच दिए हैं. ये शेयर 307.1 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके है। कंपनी के शेयर 17.85 अंकों यानी 5.76 फिसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है।

Hariom Pipe Industries

Hariom Pipe Industries ने आरपी मेटल सेक्शन की ऑपरेटिंग एसेट्स को अधिग्रहण करने का फैसला किया है. इसने आरपी मेटल सेक्शन, गैल्वेनाइज्ड पाइप और कोल्ड रोल कॉइल निर्माता के साथ अपनी ऑपरेटिंग एसेट्स खरीदने के लिए एसेट ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है. यह यूनिट तमिलनाडु के पेरुंदुरई में 13.83 एकड़ लैंड में फैली हुई है. लेनदेन की लागत 55 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर 38.30 अंकों यानी 10.99 फिसदी की जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रही है।

Veritas India

निवेशक स्वान एनर्जी ने वेरिटास इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 36.40 फिसदी से बढ़ाकर 40 फिसदी कर ली है। जबकि प्रमोटर नीती नितिनकुमार डिडवानिया की शेयरहोल्डिंग समान प्रतिशत अंकों से घटाकर 16.96 फिसदी हो गई है। जो उनके शेयर खरीद समझौते के अनुसार 21.1 फिसदी से कम है। कंपनी के शेयर 3.80 अंकों यानी 1.99 फिसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़