शेयर बाजारों में गिरावट जारी,सेंसेक्स 272 अंक टूटा

stock-markets-drop-sensex-slips-272-points
[email protected] । Dec 24 2018 5:28PM

एक समय सेंसेक्स नीचे 35,423.24 अंक तक चला गया था। अंत में यह 271.92 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 35,470.15 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। रीयल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच कमजोर वैश्विक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 272 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआत में थोड़े समय के लिए चढ़कर 35,910.67 अंक पर पहुंचा, लेकिन जल्द ही यह नकारात्मक दायरे में आ गया। एक समय सेंसेक्स नीचे 35,423.24 अंक तक चला गया था। अंत में यह 271.92 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 35,470.15 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स में 572.04 अंक की गिरावट आई थी। 

इसे भी पढ़ें- शिवाजी की प्रतिमा पर महाराष्ट सरकार के 3643.78 करोड़ रूपये खर्च होंगे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,649.25 से 10,782.30 अंक के दायरे में रहा। अंत में निफ्टी 90.50 अंक या 0.84 प्रतिशत के नुकसान से 10,663.50 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें- ल्यूपिन ने रक्त कैंसर की नयी दवा बनाने के लिये अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ

विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका सरकार के कामकाज की आंशिक बंदी क्रिसमस तक खिंचने की संभावना है, इससे वैश्विक बाजारों में सुस्ती का रुख रहा। इस तरह की खबरें भी आई हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निजी तौर पर कैबिनेट मंत्रियों से पूछा है कि क्या उन्हें फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाने का अधिकार है। इससे भी निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है। 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 488.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 134.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने शनिवार को 23 वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दर घटाई है। इसमें सिनेमा का टिकट, टीवी, मॉनिटर स्क्रीन और पावर बैंक आदि शामिल है।ं नई घटी दरें एक जनवरी, 2019 से लागू होंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़