सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 5.91 रुपये, बिना सब्सिडी वाला 120.50 रुपये सस्ता

subsidized-cooking-gas-cylinder-rs-5-91-without-subsidy-rs-120-50
[email protected] । Dec 31 2018 8:31PM

देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज आधी रात के बाद से 494.99 रुपये हो जाएगी। फिलहाल इसकी लागत 500.90 रुपये प्रति सिलेंडर है।

 नयी दिल्ली। सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में सोमवार को 5.91 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी। एक महीने में इसकी कीमत में यह लगातार दूसरी कटौती है। देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज आधी रात के बाद से 494.99 रुपये हो जाएगी। फिलहाल इसकी लागत 500.90 रुपये प्रति सिलेंडर है। 

इस महीने यह लगातार दूसरा मौका है जब एलपीजी के भाव कम हुए है। इससे पहले, एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी थी। उल्लेखनीय है कि जून से लगातार छह महीने तक इसके दाम बढ़े थे। आईओसी ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है। 

यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कलेक्टर के पैरों में गिरा किसान, वीडियो वायरल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत कम होने तथा अमेरिकी डालर-रुपया विनिमय दर की मजबूती के चलते विपणन कंपनियों के लिए इस ईंधन के दाम में कमी की गुंजाइश बनी है। इस कटौती के बाद 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 689 रुपये होगी। इससे पहले, एक दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 133 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़