नये बैंड खोलने का विरोध नहीं करे दूरसंचार उद्योग: सुंदरराजन

Sundarajan statement on Telecommunication Industry
[email protected] । Jul 19 2018 9:06AM

दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने आज सुझाव दिया कि उद्योग जगत को स्पेक्ट्रम के नये बैंड खोले जाने में या नये बदलावों के मामले में विरोध नहीं करना चाहिए।

नयी दिल्ली। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने आज सुझाव दिया कि उद्योग जगत को स्पेक्ट्रम के नये बैंड खोले जाने में या नये बदलावों के मामले में विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां यह कहना चाहती हूं कि नयी कंपनियों में अपने निवेश के प्रति काफी आशंका रखने की प्रवृत्ति होती है। यह निश्चित ही उचित चिंता है और सरकार इसका ध्यान भी रखेगी। हालांकि मुझे लगता है कि हमें विस्तार से देखने की जरूरत है। ’’ 

वह कट्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सेमिनार ‘ एंपावरिंग इंडिया डिजिटली ’ में बोल रही थीं। उन्होंने 60-70 करोड़ भारतीयों के पास अब भी ब्राडबैंड की पहुंच नहीं होने का हवाला देते हुए ब्राडबैंड मिशन , नेशनल फाइबर अथॉरिटी , पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर्स और ई एवं वी बैंड को लेकर कई सुझाव एवं कदम गिनाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़