सुनील मुंजाल हीरो मोटाकॉर्प के प्रवर्तकों की सूची से बाहर

[email protected] । Aug 17 2016 3:00PM

हीरो मोटोकॉर्प ने आज कहा कि सुनील कांत मुंजाल 16 अगस्त को कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक का अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद अब कंपनी के प्रवर्तकों की सूची से बाहर हो गए हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज कहा कि सुनील कांत मुंजाल 16 अगस्त को कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक का अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद अब कंपनी के प्रवर्तकों की सूची से बाहर हो गए हैं। मुंजाल के पास एक व्यक्तिगत शेयरधारक के रूप में अब कंपनी के 32,500 शेयर रह गए हैं जो इसकी चुकता पूंजी के 0.02 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि व्यक्तिगत प्रवर्तकों ने कहा है कि ‘‘पुनर्समायोजन के बाद सुनील कांत मुंजाल को कंपनी के ‘प्रवर्तक’ के वर्ग में नहीं रखा गया है।’’

कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर मुंजाल का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद वह कंपनी के निदेशक मंडल को छोड़ देंगे। उनका कार्यकाल 16 अगस्त को खत्म हुआ। सुनील कांत मुंजाल अब अपना स्वतंत्र कारोबार देखेंगे और कुछ नए काम करेंगे। कंपनी ने कहा है कि हिस्सेदारी के नए समायोजन से उसके प्रवर्तकों की संपूर्ण शेयरधारिता, कंपनी की रणनीतिक दिशा और परिचालनीय प्रबंध पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर आज 2.92 प्रतिशत चढ़ कर 3390.75 रुपए पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़