स्वच्छ भारत अभियान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें दूर करने में सक्षम: प्रभु

Suresh prabhu said Swachh Bharat campaign capable of addressing health problems
[email protected] । Apr 26 2018 3:02PM

सरकार के महात्वाकांक्षी ''स्वच्छ भारत अभियान'' में कई सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का समाधान करने और देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की क्षमता है।

नयी दिल्ली। सरकार के महात्वाकांक्षी 'स्वच्छ भारत अभियान' में कई सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का समाधान करने और देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की क्षमता है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यह बात कही। प्रभु ने मृदा उर्वरता में सुधार पर जोर देते हुए कहा कि मृदा सुरक्षा खाद्य सुरक्षा के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि स्वच्छ भारत अभियान द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कई मुद्दों का समाधान होगा ... स्वच्छ भारत अभियान में देश में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता है।" 

केंद्रीय मंत्री ने उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से हम सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का समाधान कर सकते हैं ... सबसे तेजी से बढ़ रहे पर्यटन क्षेत्र को भी इससे फायदा मिलेगा।" उन्होंने ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा पर्यावरण को साफ रखने में विश्वास रखती है लेकिन दुर्भाग्यवश हम उस रास्ते से भटक गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़