सिंडिकेट बैंक को अगले तीन-छह महीनों में 1,500 करोड़ NPA कम होने की उम्मीद

syndicate-bank-hopes-to-reduce-npas-to-1-500-crores-in-next-three-to-six-months
[email protected] । Jan 13 2019 11:39AM

इसके अलावा हमने कुछ विशेष शाखाओं को इस काम में ही लगाया है जो सीधे कारपोरेट कार्यालय में रिपोर्ट करेंगी। उन्होंने कहा कि सितंबर तक हमारा सकल एनपीए 12.9 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए करीब 6.8 प्रतिशत ही था।

हैदराबाद। सिंडिकेट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने शनिवार को यहां कहा कि बैंक को उसकी गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक अगले तीन से छह माह में वसूले जाने की उम्मीद है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि बैंक ने फंसे कर्ज से निबटने के लिए कई प्रक्रियाओं को अपनाया है। बैंक ने 1,500 लोगों की एक विशेष टीम बनायी है जो वसूली की प्रक्रिया को तेज करने के लिए है। 

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की यात्रियों से कमाई तीसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़ी

इसके अलावा हमने कुछ विशेष शाखाओं को इस काम में ही लगाया है जो सीधे कारपोरेट कार्यालय में रिपोर्ट करेंगी। उन्होंने कहा कि सितंबर तक हमारा सकल एनपीए 12.9 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए करीब 6.8 प्रतिशत ही था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़