टीसीएस की शेयर पुनर्खरीद योजना: शेयरधारकों को 16,000 करोड़ रुपये की पेशकश

Tata, buy-buy: TCS to buy back Rs 16,000 crore shares again
[email protected] । Jun 16 2018 11:29AM

देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा की। यह फैसला अधिशेष पूंजी शेयरधारकों को लौटाने की उसकी दीर्घकालिक पूंजी आवंटन नीति का हिस्सा है।

मुंबई। देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा की। यह फैसला अधिशेष पूंजी शेयरधारकों को लौटाने की उसकी दीर्घकालिक पूंजी आवंटन नीति का हिस्सा है। इस पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 1.99 प्रतिशत या 7.61 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की जाएगी। इन शेयरों को 2,100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर वापस खरीदा जाएगा। टीसीएस ने पिछले वर्ष भी इसी तरह 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की थी। पुनर्खरीद योजना की घोषणा के साथ ही बंबई शेयर बाजार पर बाद के कारोबारी समय में कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर अब तक उच्चतम स्तर 1,849 रुपये पर पहुंच गए। साथ ही बाजार पूंजीकरण भी 7.06 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अंत में 2.75 प्रतिशत चढ़कर 1,841.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने शेयरों की पुनर्खरीद के लिए प्रीमियम से 15 प्रतिशत अधिक की पेशकश की है। कंपनी शेयरों को 2,100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर वापस खरीदेगी। टीसीएस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन ने 50 वीं सालाना आम बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "कंपनी के लिए पूंजी आवंटन नीति सर्वोपरि है। हम हमेशा शेयरधारकों को लाभ देने में विश्वास रखते हैं। हमने शेयरधारकों के भुगतान में लगातार वृद्धि की है।"

बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जब पुनर्खरीद के फैसले के बारे में बताया तो शेयरधारकों ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शेयर पुनर्खरीद प्रक्रिया के सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले, टीसीएस ने शेयर बाजार को बताया, "... आज आयोजित बैठक में निदेशक मंडल ने कंपनी के 7.61 करोड़ इक्विटी शेयरों के पुनर्खरीद के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है... इसका मूल्य 16,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़