टीसीआई एक्सप्रेस का मुनाफा 22 प्रतिशत बढ़ा

tci-express-profit-up-22-percent
[email protected] । May 28 2019 5:43PM

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019 के लिए 0.60 प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, 3 प्रति शेयर का कुल लाभांश, जिसमें 2.40 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश शामिल है, अंकित मूल्य पर 150% का लाभांश भुगतान का प्रस्ताव किया है।

भारत में एक्सप्रेस वितरण बाजार में अग्रणी टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 22 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित किया हैं जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 18 करोड़ रूपए के लाभ की तुलना में 22.2 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने जारी किए हुए वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि इस वर्ष मार्च में समाप्त इस तिमाही में उसने 266 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जो वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही के कुल राजस्व 249 करोड़ रुपये की तुलना में 6.6 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने वर्ष 2018-19 में 73 करोड़ रुपये का लाभ कमाया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्जित 58 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 24.7 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक गैस की बिक्री से गेल के मुनाफे में 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी

कंपनी ने वर्ष 2017-18 में 885 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 15.7 प्रतिशत बढ़कर 1024 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019 के लिए 0.60 प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, 3 प्रति शेयर का कुल लाभांश, जिसमें 2.40 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश शामिल है, अंकित मूल्य पर 150% का लाभांश भुगतान का प्रस्ताव किया है।

इसे भी पढ़ें: हिंदू देवी, देवताओं के चित्र वाले उत्पादों को लेकर अमेजन के खिलाफ लोगों की नाराजगी

टीसीआई एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक श्री चंदर अग्रवाल ने कहा:“मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वित्त वर्ष 2019 के दौरान टीसीआई एक्सप्रेस ने एक मजबूत प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2019 में परिचालन से राजस्व 15.7% बढ़कर 1,024 करोड़ रहा, जो उद्योग की वृद्धि से बेहतर था। कंपनी ने 119 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए दिया और मार्जिन 138 बीपीएस से बढ़कर वित्त वर्ष 2018 में 10.2% से बढ़कर 11.6% हो गया। वित्त वर्ष 2019 में 73 करोड़ के कर के बाद का लाभ, साल-दर-साल आधार पर 24.7% की वृद्धि। रिवेन्यु वृद्धि कार्गो की उच्च मात्रा और नए ग्राहकों के अलावा व्यापार में वृद्धि से प्रेरित थी। क्षमता के ज़्यादा उपयोग, परिचालन दक्षता और कुशल कार्यशील पूंजी प्रबंधन के कारण मार्जिन में मजबूत सुधार हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़