अक्टूबर-दिसंबर की टीडीएस रिटर्न भरने की सीमा 31 जनवरी, 2019 तक बढ़ी

tds-returns-for-october-december-fills-up-till-january-31
[email protected] । Nov 30 2018 6:23PM

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए जीएसटी नियमों के तहत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ाकर 31 जनवरी, 2019 कर दिया है।

नयी दिल्ली। सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए जीएसटी नियमों के तहत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ाकर 31 जनवरी, 2019 कर दिया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत टीडीएस प्रावधानों को एक अक्टूबर, 2018 से लागू किया गया। 

केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) अधिनियम के मुताबिक अधिसूचित संस्थाओं के लिए वस्तु एवं सेवा प्रदाताओं को ढाई लाख रुपये से अधिक का भुगतान करने पर एक प्रतिशत का टीडीएस एकत्र करना आवश्यक होता है। इसी प्रकार राज्य कानून के तहत राज्य भी एक प्रतिशत शुल्क वसूलेंगे। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए जीएसटी नियमों के तहत टीडीएस रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 कर दी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़