टेलीनॉर आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं भाग लेगी, नुकसान बढ़ा

[email protected] । Jul 19 2016 4:54PM

टेलीनॉर इंडिया आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं भाग लेगी। कंपनी की यह घोषणा देश से बाहर निकलने के उसके पहले दिये गये संकेत के अनुरूप है।

टेलीनॉर इंडिया आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं भाग लेगी। कंपनी की यह घोषणा देश से बाहर निकलने के उसके पहले दिये गये संकेत के अनुरूप है। नार्वे की इस दूरसंचार कंपनी ने अपनी वित्तीय रपट में कहा है, ‘‘हम अपने भारतीय कारोबार के परिचालन और वित्तीय क्षेत्र में आये उल्लेखनीय सुधार की पुष्टि करते हैं। हालांकि, हमने सोच-विचारकर आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं भाग लेने का फैसला किया है। क्योंकि, हमारा मानना है कि प्रस्तावित स्पेक्ट्रम मूल्य से स्वीकार्य स्तर पर रिटर्न मिलने की संभावना नहीं लगती है।’’

मार्च तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा था कि भारत में उसकी दीर्घकालिक मौजूदगी उसकी अतिरिक्त स्पेक्ट्रम हासिल करने की क्षमता पर निर्भर करेगी। जून 2016 तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन नुकसान बढ़कर 105 करोड़ रुपए हो गया जो जो पिछले साल 71.3 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आय हालांकि, इस दौरान करीब 12.73 प्रतिशत बढ़कर 1,230 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,080 करोड़ रुपए थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़