भारत में ''कपड़ा हब'' को 2025 तक 350 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य

textile-industry-aims-to-become-350-billion-by-2025

कपड़ा सचिव अजित बी चव्हाण ने यहां राष्ट्रीय कपड़ा 4.0 सम्मेलन सीआईआई टेक्सएक्सल 2019 को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जबकि उद्योग को अपने रुख को बदलने की जरूरत है जिससे वह वृद्धि के दूसरे चरण में पहुंच सके और निर्यात को 100 अरब डॉलर पर पहुंचा सके।

मुंबई। भारत एक वैश्विक कपड़ा हब के रूप में उभर रहा है और इसे 2025 तक 350 अरब डॉलर पर ले जाने का लक्ष्य है। उद्योग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए मानव निर्मित फाइबर का विकास करने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: RBI ने ब्याज दरें घटाईं, आम लोगों को मिली बड़ी राहत

कपड़ा सचिव अजित बी चव्हाण ने यहां राष्ट्रीय कपड़ा 4.0 सम्मेलन सीआईआई टेक्सएक्सल 2019 को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जबकि उद्योग को अपने रुख को बदलने की जरूरत है जिससे वह वृद्धि के दूसरे चरण में पहुंच सके और निर्यात को 100 अरब डॉलर पर पहुंचा सके।

इसे भी पढ़ें: नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अभी निर्यात 40 अरब डॉलर का है। उन्होंने कहा कि उद्योग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए हमें विस्तृत योजना लानी होगी। इतने बरसों तक हम उत्पादन पर ध्यान देते रहे, लेकिन अब गुणवत्ता और अन्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़