जेट एयरवेज के लिए रुचि पत्र जमा कराने की समयसीमा बढ़ाकर 10 अगस्त की गई

the-deadline-for-jet-airways-to-submit-interest-papers-has-been-extended-to-10-august
[email protected] । Aug 3 2019 5:53PM

ऋणदाताओं ने शेयर बाजार को जानकारी दी है, दिलचस्पी लेने वाले विश्वस्त समाधान आवेदकों द्वारा अतिरिक्त समय मांगे जाने के बाद रुचि पत्र दाखिल करने के लिए समयसीमा को अस्थायी तौर पर एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर 10 अगस्त करने का फैसला किया गया है।

मुंबई। जेट एयरवेज के ऋणदाताओं ने रुचि पत्र जमा करने की समयसीमा को एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर 10 अगस्त करने का फैसला किया है। पिछले महीने के आखिर में समाधान पेशेवर आशीष छावछारिया ने एयरलाइन की हिस्सेदारी बेचने के लिए इच्छुक पक्षों से रुचि पत्र आमंत्रित किया था। आज रुचि पत्र जमा करने की आखिरी तारीख थी और अब तक चार इकाइयों से शुरुआती रुचि मिली है।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज विमान: एनसीएलटी का डीजीसीए को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश

ऋणदाताओं ने शेयर बाजार को जानकारी दी है, दिलचस्पी लेने वाले विश्वस्त समाधान आवेदकों द्वारा अतिरिक्त समय मांगे जाने के बाद रुचि पत्र दाखिल करने के लिए समयसीमा को अस्थायी तौर पर एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर 10 अगस्त करने का फैसला किया गया है।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने SFIO को बंद हो चुकी जेट एयरवेज के खिलाफ जांच का दिया आदेश

 उसने कहा कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के लक्ष्यों को हासिल करने और कर्जदार की परिसंपत्तियों के मूल्य को बढ़ाने के लिए समयसीमा का विस्तार किया गया है। ऋणदाताओं ने कहा है,  रुचि पत्र दाखिल करने की संशोधित समयसीमा दस अगस्त के शाम चार बजे तक होगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़