ओड़िशा में रखी जाएगी 2,345 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना की आधारशिला

the-foundation-stone-of-the-rs-2-345-crore-highway-project-will-be-laid-in-odisha
[email protected] । Feb 5 2019 4:02PM

गडकरी ढेंकनाल जिले के कामख्यानगर में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिये भूमि पूजन करेंगे। इन परियोजनाओं के तहत 132 किलोमीटर लंबा राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस पर 2,345 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है।

नयी दिल्ली। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को तीन राजमार्ग परियोजनाओं के लिये आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं पर 2,345 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं से ओड़िशा के खनिज संपन्न अंगुल और ढेंकनाल जिलों का राज्य के अन्य भागों से बेहतर संपर्क सुनिश्चित होगा।

इसे भी पढ़ें- एयर इंडिया के भोजन में मिला कॉकरोच, सरकारी एयरलाइन ने मांगी माफी

बयान के अनुसार गडकरी ढेंकनाल जिले के कामख्यानगर में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिये भूमि पूजन करेंगे। इन परियोजनाओं के तहत 132 किलोमीटर लंबा राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस पर 2,345 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है।

इसे भी पढ़ें- नीति आयोग राज्यों को विकास कार्यों के लिये कोष आबंटन करेगा

इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। बयान के अनुसार इन परियोजनाओं से सड़कों पर भीड़-भार कम होगी और सड़क सुरक्षा मजबूत होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़