गांवों में 55 प्रतिशत से अधिक घरों में प्रकाश का मुख्य स्रोत बिजली: सरकार

[email protected] । Aug 8 2016 4:53PM

सरकार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 55 प्रतिशत से अधिक घरों में प्रकाश के मुख्य स्रोत के रूप में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है और नगरीय क्षेत्रों में यह आंकड़ा 92 प्रतिशत से अधिक का है।

सरकार ने आज कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 55 प्रतिशत से अधिक घरों में प्रकाश के मुख्य स्रोत के रूप में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है और नगरीय क्षेत्रों में यह आंकड़ा 92 प्रतिशत से अधिक का है। राज्यसभा में बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 16,78,26,730 घरों में से 9,28,08,038 घरों में यानी कि 55.30 प्रतिशत घरों में प्रकाश के मुख्य स्रोत के रूप में बिजली का इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में यह आंकड़ा 92.67 प्रतिशत का है यानी कि नगरों में 7,88,65,937 घरों में से 7,30,89,256 घरों में प्रकाश के मुख्य स्रोत के रूप में बिजली इस्तेमाल की जाती है। मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना संबंधित राज्य सरकार, राज्य विद्युत प्रतिष्ठानों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि 2022 तक चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर पहल शुरू की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़