इस साल सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों के शेयर मूल्य ऊपर, 21% तक हुआ लाभ

the-share-price-of-companies-listed-this-year-increased-up-to-21
[email protected] । Apr 30 2019 12:04PM

इस साल शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में रेल विकास निगम लिमिटेड का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) काफी सफल रहा। इसके शेयर में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य के मुकाबले 21.31 प्रतिशत तक उछाल देखा गया।

नयी दिल्ली। शेयर बाजार में इस साल सूचीबद्ध होने वाली ज्यादातर कंपनियां अपने इश्यू मूल्य से काफी ऊपर कारोबार कर रही है। इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को इस साल अब तक 21 प्रतिशत तक कमाई के अवसर उपलब्ध कराये हैं। वर्ष 2019 की शुरुआत के बाद से अब तक कम से कम छह कंपनियां शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई हैं और इनके शेयर मूल्य उनके इश्यू मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। इस साल सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने से यह निष्कर्ष सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: सिएटल में एक क्रेन के गिरने से 4 लोगों की मौत, 8 घायल

इस साल शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में रेल विकास निगम लिमिटेड का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) काफी सफल रहा। इसके शेयर में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य के मुकाबले 21.31 प्रतिशत तक उछाल देखा गया। तार और केबल विनिर्माता कंपनी पालिकैब इंडिया का इश्यू भी अच्छा रहा। सूचीबद्ध होने के बाद इसका शेयर मूल्य निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत चढ़ गया। शॉलेट होटल्स का शेयर भी 14.64 प्रतिशत चढ़ गया। एक्सेलम्मॉक डिजाइन एण्ड टेक लिमिटेड का शेयर 7.57 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया।दोनों कंपनियों इस साल फरवरी में बाजार में निर्गम जारी किये हैं। 

इसे भी पढ़ें: Axis बैंक की 35 हजार करोड़ जुटाने की योजना, कारोबार वृद्धि के लिये जुटायी जाएगी रकम

मेट्रोपालिस हेल्थकेयर का शेयर भी सूचीबद्ध होने के बाद 6.82 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी 15 अप्रैल को बाजार में सूचीबद्ध हुई। केवल एमएसटीसी ही ऐसी कंपनी रही जिसका शेयर 11.66 प्रतिशत गिरा है। इस बीच नियोजेन केमिकल्स का निर्गम भी बाजार में उतरा गया है, हालांकि यह शेयर अभी बाजार में सूचीबद्ध नहीं हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़