चुनावी बांड के तीसरे दौर की बिक्री एक मई से: वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि चुनावी बांड के तीसरे दौर की बिक्री एक से 10 मई के दौरान होगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी बांड बेचने के लिए अधिकृत किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि चुनावी बांड के तीसरे दौर की बिक्री एक से 10 मई के दौरान होगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी बांड बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। बैंक एक मई से 10 मई 2018 के दौरान अपनी अधिकृत शाखाओं के जरिए यह बिक्री करेगा।
एसबीआई की यह 11 विशेष शाखाएं नयी दिल्ली, गांधीनगर, चंडीगढ़, बेंगलुरू, भोपाल, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता व गुवाहाटी में है। चुनावी बांडों को राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया है। इससे राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता आने की उम्मीद है। सरकार ने चुनावी बांड योजना 2018 इस साल जनवरी में अधिसूचित की।
कोई भी भारतीय नागरिक या भारत में स्थापित इकाई ये बांड खरीद सकती है। चुनावी बांड की पहली खेप की बिक्री एक मार्च से 10 मार्च के दौरान की गई। इस तरह के बांड बेचने के लिए केवल एसबीआई को अधिकृत किया गया है।
अन्य न्यूज़