इस दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने की घोषणा, बढ़ने वाली है गाड़ियों की कीमत

ashok leyland
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Dec 13 2024 6:34PM

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक कंपनी जनवरी 2025 से अपने वाणिज्यिक वाहनों की पूरी रेंज की कीमत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने वाली है। इससे मुद्रास्फीति और उच्च कमोडिटी कीमतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने में मदद मिलेगी।

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने अपने ग्राहकों को साल के खत्म होने से पहले ही दुखी कर दिया है। कंपनी ने ऐसी जानकारी अपने ग्राहकों के साथ साझा की है जिससे उनमें काफी मायूसी आ गई है।

 

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक कंपनी जनवरी 2025 से अपने वाणिज्यिक वाहनों की पूरी रेंज की कीमत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने वाली है। इससे मुद्रास्फीति और उच्च कमोडिटी कीमतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी, हालांकि, रेंज के सभी उत्पाद प्रभावित होंगे। कंपनी ने कहा कि महंगाई और कमोडिटी की ऊंची कीमतों के कारण कीमतों में यह बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। कंपनी ने कहा कि इस कदम से इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।

गुरुवार को टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह बढ़ती इनपुट लागत का हवाला देते हुए 1 जनवरी, 2025 से अपने ट्रकों और बसों के पोर्टफोलियो की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स सहित यात्री वाहन निर्माताओं के साथ-साथ लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाएंगे।

शेयर में 1.85% की गिरावट आई और यह 225.74 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 0.04% बढ़कर 230.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इसकी तुलना एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.38% की बढ़त से की जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़