सेल की तीन इकाइयों के कर्मचारी हड़ताल पर: इंटक
सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तीन इकाइयों के कर्मचारी आज एक दिन की हड़ताल पर चले गए। वह सरकार के सेल का विनिवेश करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की तीन इकाइयों के कर्मचारी आज एक दिन की हड़ताल पर चले गए। वह सरकार के सेल का विनिवेश करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। ट्रेड यूनियन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीव रेड्डी ने बताया, ‘‘सेल की तीन इकाइयों- दुर्गापुर के अलॉय स्टील संयंत्र, कर्नाटक के सलेम स्टील संयंत्र और भद्रावती संयंत्र में मौजूद इंटक और सीटू की सभी यूनियनें आज सुबह छह बजे से हड़ताल पर हैं।’’
उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे से कोई उत्पादन नहीं हुआ है। इन तीनों इकाइयों के करीब 10,000 कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिनमें अस्थायी या ठेके पर रखे गए कर्मचारी भी शामिल हैं। वह इन तीनों इकाइयों के विनिवेश प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। रेड्डी ने सोमवार को कहा था कि इन संयंत्रों के ‘कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार से एक और साल समय देने की मांग की है ताकि वह इनमें लाभ दिखा सकें।’ गौरतलब है कि सरकार सेल के भद्रावती, सलेम और दुर्गापुर संयंत्र के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है।
अन्य न्यूज़