आर्थिक दिक्कत के कारण कर्मचारियों को फरवरी का आधा वेतन ही देगी TIFR

tifr-will-pay-half-of-the-salary-for-the-employees-due-to-financial-problems
[email protected] । Mar 7 2019 3:39PM

टीआईएफआर के रजिस्ट्रार विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) जॉर्ज एंटनी ने कर्मचारियों को एक पत्र में कहा, ‘‘आर्थिक दिक्कतों के कारण सभी कर्मचारियों तथा छात्रों/शोधार्थियों को फरवरी महीने का आधा वेतन ही दिया जा सकेगा।’’

मुंबई। सरकार नियंत्रित टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर) आर्थिक दिक्कतों के कारण अपने कर्मचारियों को फरवरी महीने में आधा वेतन ही देगी। टीआईएफआर के रजिस्ट्रार विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) जॉर्ज एंटनी ने कर्मचारियों को एक पत्र में कहा, ‘‘आर्थिक दिक्कतों के कारण सभी कर्मचारियों तथा छात्रों/शोधार्थियों को फरवरी महीने का आधा वेतन ही दिया जा सकेगा।’’

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया

उन्होंने कहा, ‘‘शेष बचा वेतन तब दिया जाएगा जब पर्याप्त पैसे उपलब्ध होंगे।’’पीटीआई ने जब इस बारे में संपर्क किया तो एंटनी ने काई जवाब नहीं दिया। इस संस्थान की स्थापना डॉ होमी जहांगीर भाभा की कल्पना के तहत सर दोराबजी टाटा न्यास की मदद से हुई थी। संस्थान भारत सरकार का राष्ट्रीय केंद्र है। यह परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आता है। 

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ पूर्ण एकजुटता जतायी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़