ट्रायंफ ने भारत में पेश की नयी टाइगर 800 एक्ससीए

tiger-800-xca-in-india
[email protected] । Mar 11 2019 5:01PM

इस मोटरसाइकिल में 800 सीसी का इंजन है जो 95 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है। इसमें चलाने के लिए छह मोड हैं। कंपनी के भारतीय कारोबार के महाप्रबंधक शोएब फारूख ने कहा कि ब्रांड के तौर पर भारतीय बाजार में ‘टाइगर’ महत्वपूर्ण है।

नयी दिल्ली। लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली ब्रितानी कंपनी ट्रायंफ ने सोमवार को अपनी ऑफरोड मोटरसाइकिल ‘टाइगर 800 एक्ससीए’ को भारतीय बाजार में पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 15.17 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाइगर 800 एक्ससीए के नए संस्करण में 200 से ज्यादा चेसिस और इंजन उन्नयन किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक में हिस्सेदारी घटाने के लिए इरडा ने LIC से प्रस्ताव मांगा

इस मोटरसाइकिल में 800 सीसी का इंजन है जो 95 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है। इसमें चलाने के लिए छह मोड हैं। कंपनी के भारतीय कारोबार के महाप्रबंधक शोएब फारूख ने कहा कि ब्रांड के तौर पर भारतीय बाजार में ‘टाइगर’ महत्वपूर्ण है। अभी 1,000 से ज्यादा टाइगर पहले ही भारतीय सड़कों पर दौड़ रही हैं। ट्रायंफ टाइगर देश की सबसे बड़ी प्रीमियम मोटरसाइकिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़