निवेश आकर्षित करने शिवराज पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिये अमेरिकी कंपनियों को न्यौता देने 28 अगस्त से पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिये अमेरिकी कंपनियों को न्यौता देने 28 अगस्त से पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री वहां निवेशकों से चर्चा कर प्रदेश में निवेश के लिये अनुकूल वातावरण और नीतियों की जानकारी देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि चौहान 28 अगस्त को न्यूयार्क पहुंचेगे। वहां ओवरसीज फेंड्स ऑफ बीजेपी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनका स्वागत किया जायेगा। चौहान 29 अगस्त को मध्य प्रदेश में निवेश करने में रुचि रखने वाले निवेशकों और उदयोगपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। इसमें दि कौल समूह के राजीव कौल, मास्टर कार्ड की उपाध्यक्ष तारा नाथान, फाइजर के प्रतिनिधि हेमिल्टन, जल प्रबंधन प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनी एक्सलेम के प्रतिनिधि, एशिया स्पेसिफिक के गव्हर्नमेंट अफेयर्स के संचालक क्लाउडियो लिलिएनफील्ड, इंडिया फर्स्ट ग्रुप के सीईओ रान सोमर्स, समिट रिलायंस ग्रुप के सीईओ और प्रेसीडेंट स्टीवन आर– मेमॉन, कोका कोला कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक मामलों के उपाध्यक्ष माइकल गोल्डजमेन, कस्टमर केयर और सेल्स साइरियस के उपाध्यक्ष माइकल मूर, साबर सिक्यूरिटी आर्किटेक्चर और आईटी रणनीति के संचालक शैलेन्द्र गुप्ता, एसएनपी टेक्नालॉजी, व्यापार विकास के उपाध्यक्ष सचिन पारिख और सोलर एनर्जी कंपनी के सीईओ गोपाल खार शामिल हैं।
मुख्यमंत्री 30 अगस्त को भी अमेरिका के विभिन्न निवेशकों से भेंट करेंगे। इस दिन वे स्टेरी कंपनी के संस्थापक चैतन्य कनौजिया, आरएमसी कंपनी के सीईओ जेफ टोल, पीटर बर्कले और अनुपम सरवानेसवार, सोलेरिनो के सीईओ राजीव नायर, सीआईएनएन के अध्यक्ष स्टीव एक्यूनटो, एसपीवी इंटरनेशनल सेल्स के मार्ग बुंचर, यू एस इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष मुकेश अघी से मिलेंगे। इसी दिन कई कंपनियों से निवेश संबंधी करार (एमओयू) भी होंगे। इसमें मुख्य रूप से यूएसटी ग्लोबल, आरस्यूस इन्फोटेक, एलटी फूडस, नेटलिंक से करार प्रस्तावित हैं। चौहान इंटल रिसर्च लेबोरेटरीज के प्रबंध संचालक सुरेश जैन, हेल्प मी सी के सीईओ जेकब मोहर, कोलेबेरा के अध्यक्ष हितेन पटेल, यूएसटी ग्लोबल के सीईओ साजन पिल्लई, सीएओ एलेक्जेंडर वर्गीज, यूएसटी ग्लोबल के चेयरमेन दान गुप्ता, अरसेस्यूज इन्फोटेक के नीरव सोजतिया से भी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 31 अगस्त को भी निवेशकों से बात करेंगे। मुख्यमंत्री एक सितंबर को अमेरिका से रवाना होकर 2 सितम्बर को स्वदेश पहुंचेंगे।
अन्य न्यूज़