Gold Rate Today: सोने के दाम में आई मामूली बढ़त, चांदी हुई सस्ती

today-gold-rate-1-august-2019
[email protected] । Aug 1 2019 5:57PM

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना मामूली 15 रुपये बढ़कर 35,795 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं ,चांदी 590 रुपये का गोता लगाकर 41, 530 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक ,कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू बाजार में सुस्त लिवाली से कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा।

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना मामूली 15 रुपये बढ़कर 35,795 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं ,चांदी 590 रुपये का गोता लगाकर 41, 530 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक ,कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू बाजार में सुस्त लिवाली से कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। वैश्विक बाजार में ,न्यूयॉर्क में सोना 1,407 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरकर 16.12 डॉलर प्रति औंस रही।

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानिए आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस)तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दर में कटौती को लेकर स्पष्ट संकेत नहीं देने के बाद सोना में बिकवाली का दौर रहा। फेडरल रिजर्व ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.0-2.25 प्रतिशत कर दिया। एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में कटौती की है।

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानिए आज क्या रहा सोना-चांदी का भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना 15-15 रुपये बढ़कर क्रमश: 35,795 रुपये और 35,625 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि ,आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही। वहीं ,चांदी हाजिर 590 रुपये फिसलकर 41,530 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 864रुपये लुढ़ककर 40,570 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1,000-1,000 रुपये गिरकर क्रमश: 84,000 रुपये और 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़