अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Toyota की गाड़ियां, जानें वजह

toyota-carts-will-become-expensive-from-april
[email protected] । Mar 15 2019 5:23PM

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी लागत को कम करने के प्रयासों को जारी रखेगी। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है।

नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते अगले महीने से अपने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने बयान में कहा, ‘‘हम लागत कटौती के उपायों के जरिये अभी तक अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रहे हैं। इसके लिए उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर किया गया है। लेकिन उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर हम इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: लौह अयस्क आयात अप्रैल-दिसंबर, 2018 में 157 प्रतिशत बढ़ा

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी लागत को कम करने के प्रयासों को जारी रखेगी। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी के लोकप्रिय मॉडलों में बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन फॉर्च्यूनर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: जाली क्रेडिट बनवाकर 10 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार

टोयोटा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़